Reported By: Santosh Sharma
,Ashoknagar Nurse Complaint/Image Source: IBC24
अशोकनगर: Ashoknagar Nurse Complaint: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ एक स्टाफ नर्स ने सिविल सर्जन डॉ. भूपेंद्र शेखावत पर अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि जब वह स्मॉल पॉक्स संक्रमण को लेकर अवकाश स्वीकृति हेतु सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंची थीं तब सिविल सर्जन ने “दिखाने के लिए एप्रन उतारने” जैसी अनुचित टिप्पणी की।
Ashoknagar Nurse Complaint: बाद में पीड़ित नर्स ने अपने नर्सिंग अन्य स्टाफ के साथ शुक्रवार को कलेक्टरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को लिखित शिकायती आवेदन सौंपा और मीडिया के समक्ष भावुक होकर अपनी आपबीती सुनाई। इस दौरान जिले की सीएमएचओ डॉ. अलका त्रिवेदी और सिविल सर्जन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने उल्टा स्टाफ नर्सों को फटकार लगाई, जिससे स्टाफ नर्सों में आक्रोश देखा गया। एक नर्स ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ द्वारा अवकाश स्वीकृति के बदले 5,000 लिए गए थे।
Ashoknagar Nurse Complaint: वहीं, सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। सिविल सर्जन डॉ. शेखावत ने कहा कि उन्होंने केवल “स्मॉल पॉक्स की जांच” के लिए एप्रन उतारने को कहा था और किसी भी तरह की अनुचित बात नहीं की। कलेक्टर कार्यालय परिसर में यह मामला करीब एक घंटे तक चला। काफी देर बाद सभी लोग वहां से रवाना हुए।