Karnataka elections Update : छिटपुट हिंसा के बीच कर्नाटक में मतदान जारी, जेडीएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, इस वजह से हुआ विवाद

छिटपुट हिंसा के बीच कर्नाटक में मतदान जारी, Karnataka elections : Polling continues in Karnataka amid sporadic violence

Karnataka elections Update : छिटपुट हिंसा के बीच कर्नाटक में मतदान जारी, जेडीएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, इस वजह से हुआ विवाद

Karnataka elections Update

Modified Date: May 10, 2023 / 04:00 pm IST
Published Date: May 10, 2023 2:52 pm IST

मंगलुरु : मंगलुरु उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार बी ए मोहिउद्दीन बावा के समर्थकों ने मंगलवार को एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत बाजपे थाने में दर्ज की गयी है। संघर्ष में कथित रूप से घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं निजाम और हाशिर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बावा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पिछले दिनों जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) की सदस्यता ले ली थी।

Read More : पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी डॉक्टर, अचानक मरीज ने सर्जरी वाले ब्लेड से हमला कर ले ली जान, विपक्ष ने सरकार को घेरा 

सूत्रों के अनुसार घटना उस समय घटी जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार को रोक लिया और आरोप लगाया कि जेडीएस उम्मीदवार मतदाताओं को बांटने के लिए इसमें पैसे लाये हैं जिसके बाद दोनों गुटों में कहासुनी हो गयी। बाद में दोनों समूहों ने बाजपे थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान बावा के सामने ही उनके समर्थकों ने कथित रूप से निजाम और हाशिर की पिटाई कर दी। निजाम पहले बावा का कार चालक था और पिछले दिनों उसने मंगलुरु उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार इनायत अली का समर्थन करना शुरू कर दिया था।

 ⁠

Read More : एमपी में ‘टैक्स फ्री’ नहीं होगी अब ‘द केरला स्टोरी’ आदेश निरस्त, सीएम ने की थी टैक्स फ्री करने की घोषणा 

कांग्रेस समर्थकों की शिकायत के जवाब में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निजाम और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बावा के साथ मारपीट की और उन्हें भी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। उधर बेल्थनगडी में मंगलवार देर रात पुलिस ने भाजपा के पंचायत उपाध्यक्ष जयानंद गौडा को मतदाताओं को नकदी बांटने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता वसंत बांगेरा ने गौडा को रंगे हाथ पकड़ा था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।