कर्नाटक सोना तस्करी: आरोपी साहिल जैन को सात अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कर्नाटक सोना तस्करी: आरोपी साहिल जैन को सात अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बेंगलुरु, दो अप्रैल (भाषा) आर्थिक अपराधों के लिये एक विशेष अदालत ने बुधवार को सोना तस्करी मामले में एक आरोपी को सात अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में साहिल जैन को गिरफ्तार किया था, जिसमें कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव मुख्य आरोपी है।
स्वर्ण व्यवसायी साहिल जैन पर आरोप है कि उसने तस्करी किए गए सोने को बेचने के लिए रान्या राव की मदद की थी।
रान्या डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है।
अभिनेत्री को तीन मार्च को 14.8 किलो सोने के साथ यहां के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह दुबई से वापस लौट रही थी।
आदेश में कहा गया है, ‘‘जांच अधिकारी (आईओ) द्वारा आरोपी नंबर- 3 (साहिल जैन) की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए दायर रिमांड आवेदन को अनुमति दी जाती है। आरोपी नंबर तीन को सात अप्रैल, 2025 तक केंद्रीय कारागार, बेंगलुरु में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत

Facebook



