राजकीय प्रतीक चिह्न युक्त सोने के सिक्कों के उत्पादन और बिक्री की योजना बना रही कर्नाटक सरकार

राजकीय प्रतीक चिह्न युक्त सोने के सिक्कों के उत्पादन और बिक्री की योजना बना रही कर्नाटक सरकार

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बेंगलुरु, 18 मार्च (भाषा) कर्नाटक सरकार आभूषण की खुदरा दुकानें खोलने और ‘कर्नाटक की पहचान’ वाले सोने को बढ़ावा देने की योजना बना रही है।

इसके अलावा सरकार राजकीय प्रतीक चिह्न ‘गंडाबेरुंडा’ ( दो सिर वाला पौराणिक पक्षी) युक्त सोने के सिक्कों का उत्पादन करने और उनकी बिक्री करने की भी योजना बना रही है।

खनन एवं भूगर्भशास्त्र मंत्री एम आर निरानी ने जौहरी संघों और आभूषण डिजाइनरों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ”खुदरा दुकानों पर सोने की छड़ें भी बेची जाएंगी। राज्य सरकार मैसूरु रेशम और मैसूरू चंदन की लकड़ी के साबुनों की तर्ज पर सोने के आभूषण बनाने पर भी विचार कर रही है , जिसका बाजार बहुत बड़ा और मशहूर है।”

उन्होंने कहा, ”इस ऐतिहासिक पहल से सरकार को ज्यादा राजस्व और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल