कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत की तुलना में अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की
कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत की तुलना में अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की
बेंगलुरू, 31 जनवरी (भाषा) लोकायुक्त के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत की तुलना में अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को सात अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे और कई स्थानों पर तलाशी ली।
लोकायुक्त पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बेंगलुरू और बेलगावी में दो-दो अधिकारियों और चित्रदुर्ग, रायचूर व बागलकोट में एक-एक अधिकारी के खिलाफ छापेमारी की गई।
अधिकारियों में बेलगावी दक्षिण में उप-पंजीयक कार्यालय में प्रथम श्रेणी सहायक संजय मंडेड, चित्रदुर्ग में जिला पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रबंधक शशिधर, बागलकोट में होलागेरी ग्राम पंचायत में पंचायत विकास अधिकारी शिवलिंगैया हिरेमठ शामिल हैं। अन्य अधिकारियों में वृहद बेंगलुरू महानगर पालिका के हेब्बल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक कार्यकारी अभियंता माधव राव, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग में उप सचिव टी.के. रमेश, रायचूर जिला पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी नरसिंह राव गुज्जर और पशुपालन विभाग के पर्यवेक्षक संजय अन्नाप्पा दुर्गन्नावर शामिल हैं।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सुबह एक साथ शुरू हुई और शाम तक जारी रहेगी।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



