कर्नाटक लोकायुक्त के छापे में आठ अधिकारियों के पास 34.9 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला

कर्नाटक लोकायुक्त के छापे में आठ अधिकारियों के पास 34.9 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 11:22 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 11:22 PM IST

बेंगलुरु, 24 जून (भाषा) कर्नाटक में लोकायुक्त ने मंगलवार को आठ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की, जिसमें 34.9 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता चला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समन्वित छापों में, लोकायुक्त के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारियों से जुड़े घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों की तलाशी ली।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ये छापे जिन अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर मारे गए, उनमें बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में बीबीएमपी सहायक अभियंता प्रकाश; जैविक खेती, शिवमोगा के एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर डॉ. एस प्रदीप; टाउन नगर पालिका, चिक्कमगलुरु में लेखा अधिकारी लता मणि; बेंगलुरु के अनेकल में टाउन नगर पालिका में मुख्य अधिकारी केजी अमरनाथ; गडग के टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुवराज; मालाप्रभा परियोजना, धारवाड़ में इजीनियर अशोक वसानद और ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, कलबुरगी में कार्यकारी अभियंता मल्लिकार्जुन अलीपुर शामिल हैं।

अलीपुर से जुड़े चार स्थानों पर तलाशी में 6.33 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला, जिसमें एक आवासीय भूखंड, तीन मकान, 3.9 करोड़ रुपये मूल्य की चार एकड़ कृषि भूमि, 64.75 लाख रुपये का बैंक बैलेंस, एक करोड़ रुपये के आभूषण, 35 लाख रुपये के वाहन और 40 लाख रुपये के घरेलू सामान शामिल हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश