कर्नाटक मीडिया अकादमी ने पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए इंफोसिस से साझेदारी की

कर्नाटक मीडिया अकादमी ने पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए इंफोसिस से साझेदारी की

कर्नाटक मीडिया अकादमी ने पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए इंफोसिस से साझेदारी की
Modified Date: September 8, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: September 8, 2025 6:40 pm IST

बेंगलुरु, आठ सितंबर (भाषा) कर्नाटक मीडिया अकादमी ने सोमवार को अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम “स्प्रिंगबोर्ड” के तहत पत्रकारों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इंफोसिस के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

एक बयान में कहा गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की उपस्थिति में हुई इस साझेदारी का उद्देश्य पत्रकारों को ‘सॉफ्ट स्किल’ और डिजिटल मीडिया प्रशिक्षण प्रदान करना है।

बयान के अनुसार अकादमी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत यह आरंभिक पहल है।

 ⁠

इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड पहल के माध्यम से मीडिया पेशेवरों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी और उनके कौशल विकास व क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

कर्नाटक मीडिया अकादमी की अध्यक्ष आयशा खानम ने कहा, “इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड और मीडिया अकादमी के बीच यह साझेदारी नए मीडिया के साथ तालमेल बिठाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। हमें विश्वास है कि यह मंच पत्रकारों के कौशल विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इससे उन्हें आज के तेजी से विकसित होते मीडिया परिदृश्य में आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता हासिल होगी।”

इन्फोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ईटीए के प्रमुख सतीश बी. नंजप्पा ने कहा, “इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड शिक्षा पर केंद्रित एक कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम है। यह विशेष रूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में पत्रकारों के लिए उपयोगी होगा।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में