कर्नाटक के मंत्री ने जयशंकर को पत्र लिखकर अमेरिका यात्रा के लिए मंजूरी न देने पर स्पष्टीकरण मांगा

कर्नाटक के मंत्री ने जयशंकर को पत्र लिखकर अमेरिका यात्रा के लिए मंजूरी न देने पर स्पष्टीकरण मांगा

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:49 AM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:49 AM IST

बेंगलुरु, 20 जून (भाषा) कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अमेरिका की उनकी निर्धारित आधिकारिक यात्रा के लिए मंजूरी न दिए जाने पर औपचारिक स्पष्टीकरण मांगा है।

मंत्री ने कहा कि 14 से 27 जून तक होने वाली यात्रा के दौरान उनकी योजना दो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंचों – बोस्टन में बीआईओ इंटरनेशनल कन्वेंशन और सैन फ्रांसिस्को में डिजाइन ऑटोमेशन कॉन्फ्रेंस (डीएसी) – के साथ बैठक करने की थी।

सूत्रों के अनुसार, अनुमति न मिलने के कारण प्रियंक खरगे को अपनी यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी और बुधवार रात पेरिस से बेंगलुरू लौटना पड़ा।

प्रियंक खरगे के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में शीर्ष कंपनियों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ कई आधिकारिक बैठकें निर्धारित की थीं, जहां उन्हें सहयोग की संभावनाएं तलाशने, निवेश आकर्षित करने और राज्य के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कर्नाटक सरकार का प्रतिनिधित्व करना था।

मंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने जयशंकर को पत्र लिखकर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है कि अमेरिका में उनकी आधिकारिक यात्रा के लिए मंजूरी क्यों नहीं दी गई।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल