बेंगलुरु, आठ फरवरी (भाषा) लोकसभा की निर्दलीय सदस्य और अभिनेत्री सुमनता अम्बरीश ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष से मुलाकात की।
इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा से टिकट की मांग कर रही हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्यूलर) के नेता निखिल कुमारस्वामी को हराने वाली मंड्या से सांसद सुमनलता ने नयी दिल्ली में दोनों भाजपा नेताओं से मुलाकात की और बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं।
सुमनलता ने पोस्ट किया, ‘‘आज मैंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष से अनौपचारिक मुलाकात की और मंड्या निर्वाचन क्षेत्र और लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा की। मैं नड्डा जी और संतोष जी को अपना कीमती समय देने और मेरी बात सुनने के लिए धन्यवाद देती हूं।’’
उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि भाजपा से नजदीकी रखने वाली सुमनलता उस पार्टी से टिकट की आकांक्षा कर रही हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सुमनलता को टिकट देने से इनकार किया जाता है तो उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।
सुमनलता ने हाल में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उनके संपर्क में हैं।
मंड्या सीट को लेकर भाजपा के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है क्योंकि चुनाव से पहले उसके सहयोगी जनता दल (सेक्यूलर) और सुमनलता इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश