Police Leave Rules: सरकारी कर्मचारियों को बर्थडे और सालगिरह पर मिलेगी छुट्टी! सैलरी में भी नहीं होगी कटौती, आदेश पढ़कर हो जाएंगे खुश

Police Leave Rules: सरकारी कर्मचारियों को बर्थडे और सालगिरह पर मिलेगी छुट्टी! सैलरी में भी नहीं होगी कटौती, आदेश पढ़कर हो जाएंगे खुश

Police Leave Rules: सरकारी कर्मचारियों को बर्थडे और सालगिरह पर मिलेगी छुट्टी! सैलरी में भी नहीं होगी कटौती, आदेश पढ़कर हो जाएंगे खुश

Police Leave Rules | Photo Credit: Meta AI

Modified Date: January 29, 2026 / 05:04 pm IST
Published Date: January 29, 2026 5:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी
  • लाखों पुलिसकर्मी लाभान्वित
  • छुट्टी से तनाव कम होगा और नौकरी से संतुष्टि बढ़ेगी

बेंगलुरु: Police Leave Rules आम लोगों की सुरक्षा में दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की जिंदगी वैसे तो आसान नहीं होती। त्योहार हो या चुनाव, वीआईपी मूवमेंट या फिर कोई आपात स्थिति हर मौके पर पुलिसकर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कभी किसी चीज़ के लिए छुट्टियां नहीं मिल पाती, लेकिन अब पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। पुलिसकर्मियों को खास मौके पर छुट्टी मिलेगी।

Karnataka Police Leave Rules इस खास मौके पर मिलेगी छुट्टी

दरअसल, कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. एम ए सलीम ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी मिलेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि जो पुलिसकर्मी जन्मदिन और सालगिरह पर छुट्टी मांगेगा उसे अनिवार्य छुट्टी दी जाए। इस आदेश से राज्य के लाखों पुलिस कर्मियों को अपने जीवन के विशेष मौकों को परिवार के साथ बिताने का मौका मिलेगा।

जारी आदेश में कही ये बात

जारी आदेश में कहा गया है कि “…इन खास दिनों पर छुट्टी लेने से अधिकारियों और कर्मियों को भावनात्मक रूप से तरोताज़ा होने, परिवार के साथ अच्छा समय बिताने और ड्यूटी और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे मनोबल बढ़ता है। तनाव कम होता है और कुल मिलाकर नौकरी से संतुष्टि बढ़ती है, जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। यह मानवीय कार्य न केवल उनके बलिदानों को पहचानता है बल्कि वफादारी भी बनाता है और पुलिस बल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जिससे सेवा में बेहतर अनुशासन और प्रदर्शन में योगदान मिलता है। इस संदर्भ में, सभी यूनिट अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह के मौके पर छुट्टी मांगने पर बिना किसी असफलता के छुट्टी दें।”

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।