कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत |

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 24, 2022/8:36 pm IST

बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 39,45,079 हो गई। इसके अलावा दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 40,444 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार आज 117 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 39,03,201 तक पहुंच गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 74 मामले बेंगलुरु शहर से सामने आए। शहर में 90 लोग संक्रमण से उबरे और एक रोगी की मौत हुई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,792 है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण की दर 0.34 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 फीसद है। आज 32,015 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अबतक कुल 6,54,01,956 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)