20 kg of ambergris worth Rs 20 crore seized, related to whale, 4 arrested

20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो एम्बरग्रीस ‘व्हेल की उल्टी’ जब्त, 4 गिरफ्तार

कर्नाटक में 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो एम्बरग्रीस जब्त, चार लोग गिरफ्तार 20 kg of ambergris worth Rs 20 crore seized, related to whale, 4 arrested

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 18, 2021/12:50 am IST

mbergris worth Rs 20 crore seized बेंगलुरु, 17 अगस्त (भाषा) कर्नाटक में मंगलवार को चार लोगों के पास से 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो प्रतिबंधित एम्बरग्रीस मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- अमेरिकी विमान से लटके 8 से ज्यादा लोगों की मौत की होगी जांच, काबुल छोड़ने की जद्दोजहद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एस जे पार्क से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.5 किलो एम्बरग्रीस बरामद किया। आगे की जांच में पता चला कि इस गिरोह में दो और लोग शामिल हैं।

पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़.. 36 जिले’, स्पीकर महंत बोले.. चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे

गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बेंगलुरु से लगे होसकोटे कस्बे में एक घर पर छापेमारी कर 17.5 किलो एम्बरग्रीस जब्त किया।

पढ़ें- प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

बताया जा रहा है कि आरोपी उडुपी के निवासी हैं और उन्हें मालपे बीच से यह एम्बरग्रीस मिला था। एम्बरग्रीस, व्हेल के पाचन तंत्र में उत्पन्न भूरा या काले रंग का एक ठोस ज्वलनशील पदार्थ होता है।

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers