कर्नाटक: घरेलू सहायिका पर थाने में हमला करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

कर्नाटक: घरेलू सहायिका पर थाने में हमला करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

कर्नाटक: घरेलू सहायिका पर थाने में हमला करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: November 5, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: November 5, 2025 6:27 pm IST

बेंगलुरु, पांच नवंबर (भाषा) कर्नाटक में चोरी के आरोप वाली 34 वर्षीय घरेलू सहायिका पर थाने के अंदर कथित रूप से हमला करने के लिए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वरथुर थाने से संबद्ध संजय राठौड़, संतोष कुदारी और अर्चना को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मराठाहल्ली की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियदर्शिनी द्वारा मंगलवार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, 30 अक्टूबर को एक महिला ने वरथुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी उसकी घरेलू सहायिका सुंदरी बीबी ने हीरे की अंगूठी चुरा ली है।

शिकायत के बाद एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले इस दंपति के लिए पिछले तीन महीनों से काम कर रही बीबी को थाने बुलाया गया और वह अपने पति के साथ थाने गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया और थाने की पहली मंजिल पर कथित तौर पर उससे मारपीट की।

यहां एक सामाजिक कार्यकर्ता के हस्तक्षेप और स्पष्टीकरण मांगने के बाद ही महिला को छोड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि बाद में घरेलू सहायिका को बॉवरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ‘मेडिको-लीगल केस’ (एमएलसी) दर्ज किया।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में