करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी पर हमला, मौत : पुलिस

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी पर हमला, मौत : पुलिस

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी पर हमला, मौत : पुलिस
Modified Date: December 5, 2023 / 03:14 pm IST
Published Date: December 5, 2023 3:14 pm IST

जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) जयपुर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दी। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर श्यामनगर इलाके में चार-पांच हथियारबंद गोगामेड़ी के घर में घुसे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ रिपोर्ट के अनुसार चार- पांच हमलावर गोगामेड़ी के घर में घुसे और गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से गोगामेड़ी,उनके एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये।’’

 ⁠

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की कि इलाज के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई।

जोसेफ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सशस्त्र हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की। एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो हुए हैं।’

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में