करोल बाग इमारत हादसा : आतिशी ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

करोल बाग इमारत हादसा : आतिशी ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को करोल बाग में मकान ढहने की घटना में मारे गए चार लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

उन्होंने आरएमएल अस्पताल का दौरा किया जहां घायल उपचाराधीन हैं।

अपने दौरे के दौरान आतिशी ने बताया कि करोल बाग में एक इमारत ढह गई, जिसमें 14-15 लोग फंस गए। घायलों में से कई का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है और कुछ अन्य का इलाज लेडी हार्डिंग अस्पताल में हो रहा है।

आतिशी ने कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों को दिल्ली सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि घायलों को भी उनकी चोटों की गंभीरता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

आतिशी ने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा शफीक माधव

माधव

ताजा खबर