करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया

करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया

करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया
Modified Date: January 6, 2026 / 03:10 pm IST
Published Date: January 6, 2026 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नोटिस जारी कर करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय को पूछताछ हेतु 12 जनवरी को दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई इस मामले में पहले ही टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने अब विजय को भी पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है, जिसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

 ⁠

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला विशेष जांच दल (एसआईटी) से अपने हाथ में लिया था। जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय की एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई भगदड़ के मामले में साक्ष्य एकत्र कर रही है।

इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में