‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की आत्मा है कश्मीर : राज्यपाल बागडे

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की आत्मा है कश्मीर : राज्यपाल बागडे

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की आत्मा है कश्मीर : राज्यपाल बागडे
Modified Date: January 29, 2026 / 04:37 pm IST
Published Date: January 29, 2026 4:37 pm IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) भारत दर्शन के अंतर्गत कश्मीर के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से लोकभवन में मुलाकात की।

इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से संवाद करते हुए कहा, ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत की आत्मा है कश्मीर। विविधता में एकता लिए भारत की संस्कृति प्रांतों की परंपराओं, वहां के ऐतिहासिक स्थलों और प्रकृति से जुड़ी हुई है।’’

दसवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, श्रीनगर के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में श्रीनगर, पुलवामा, बारामूला, कुपवाड़ा आदि क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने राज्यपाल बागडे से यात्रा और भारतीय संस्कृति को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।

भाषा बाकोलिया शफीक

शफीक


लेखक के बारे में