Student Video Viral: फेयरवेल पर पहुँचने से पहले जीप में छात्र करने लगा ऐसा काम, बीच सड़क लोगों ने बना लिया वीडियो, सेकेंड्स में हो गया वायरल
मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में फेयरवेल पार्टी के दौरान नाबालिग छात्रों द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। छात्र ट्रैक्टर, जीप और अन्य वाहनों पर खतरनाक स्टंट करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Student Video Viral / IMAGE SOURCE : IBC24
- मैहर के शासकीय सांदीपनी स्कूल के छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- नाबालिग छात्र ट्रैक्टर, जीप और कारों पर खतरनाक स्टंट करते दिखे
- वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग तेज़
मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में यातायात नियमों की अनदेखी का एक गंभीर मामला सामने आया है। फेयरवेल में शामिल होने निकले छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे हैं। नाबालिग छात्र बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर खुलेआम स्टंट करते दिख रहे हैं। छात्र ट्रैक्टर और जीप के बंपर पर लटककर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं। Madhya Pradesh viral video वीडियो वायरल होते ही लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ट्रैक्टर और जीप पर सवार होकर किए खतरनाक स्टंट
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मैहर के शासकीय सांदीपनी स्कूल से जुड़ा है। Maihar news today यहाँ बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र वाहनों पर सवार होकर तेज़ रफ्तार में गाड़ियाँ चलाते नज़र आए। सैकड़ों छात्रों ने खुली जीप, कार और ट्रैक्टरों पर सवार होकर बीच सड़क जमकर खतरनाक स्टंट किए। इस पूरी घटना के कारण सड़क पर चल रहे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Maihar Sandipani School farewell सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र समूह में सड़कों पर उत्पात मचाते हुए वाहन चला रहे हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- iPhone Air 2: कैमरा तो बस शुरुआत है… सबसे पतले iPhone में मिलेंगे ये बड़े बदलाव जो Apple फैन्स को कर देंगे हैरान! जानिए क्या-क्या बदलेगा?
- Indian Railways News: रेलवे की ये सुविधाएं हैं बिल्कुल फ्री, मगर ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं, अपना अगला सफर आरामदायक बनाना चाहते हैं तो जल्दी पढ़ लें ये खबर
- CG Assembly Budget Session 2026: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही

Facebook


