जम्मू, दो अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में प्राधिकारियों ने बुधवार को मादक पदार्थ की तस्करी के एक आरोपी की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी तहसील निवासी हारून रशीद के आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों और कार को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 की धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत की गई।
रशीद पहले से ही मादक पदार्थ की तस्करी के कई मामलों में संलिप्त है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश