कश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला : एसआईए ने मध्य कश्मीर में छापे मारे

कश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला : एसआईए ने मध्य कश्मीर में छापे मारे

कश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला : एसआईए ने मध्य कश्मीर में छापे मारे
Modified Date: August 12, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: August 12, 2025 10:04 am IST

श्रीनगर, 12 अगस्त (भाषा) श्रीनगर में 35 साल पहले एक कश्मीरी पंडित महिला की हत्या की जांच के सिलसिले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने मंगलवार को मध्य कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सरला भट्ट की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) से पहले जुड़े कई लोगों के आवासों पर छापे मारे।

भट्ट अप्रैल 1990 में सोरा स्थित ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ के अपने छात्रावास से लापता हो गई थीं और बाद में श्रीनगर में मृत पाई गई थीं।

 ⁠

एजेंसी के अधिकारियों ने पूर्व जेकेएलएफ नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल के आवास पर भी तलाशी ली। यह मामला हाल में एसआईए को सौंपा गया है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में