कविता ने ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों को फर्जी बताया

कविता ने 'दिल्ली आबकारी नीति घोटाला' मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों को फर्जी बताया

कविता ने ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों को फर्जी बताया
Modified Date: December 21, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: December 21, 2022 8:30 pm IST

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने बुधवार को कहा कि ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से फर्जी और झूठे हैं और यह ‘‘भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक प्रतिशोध’’ है।

कविता ने कांग्रेस सांसद एवं तेलंगाना में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी मणिकम टैगोर द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से फर्जी और झूठे हैं। यह भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध है।’’

 ⁠

कविता ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के उस ट्वीट का भी जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में दायर आरोप पत्र में उनके नाम का 28 बार उल्लेख किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोई झूठ सच नहीं बन जाता, यदि उसका नाम 28 बार नहीं बल्कि 28,000 बार लिया जाए।

सीबीआई की एक टीम ने कथित ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाले’ के सिलसिले में 11 दिसंबर को कविता से उनके आवास पर पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में