कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो में अभिनय से के. के. मेनन का इनकार

कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान से जुड़े वीडियो में अभिनय से के. के. मेनन का इनकार

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो में अभिनय से के. के. मेनन का इनकार
Modified Date: August 12, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: August 12, 2025 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) अभिनेता के.के. मेनन ने कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किये गए ‘वोट चोरी’ अभियान से जुड़े वीडियो से खुद को अलग कर लिया है। मेनन ने कहा कि उनके ’स्पेशल ऑप्स’ के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना उनकी अनुमति के संपादित करके इस्तेमाल किया गया है।

पार्टी ने सोमवार को अपने ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी शुरुआत मेनन की जासूसी ड्रामा सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में उनके किरदार हिम्मत सिंह से होती है।

वीडियो में अभिनेता कहते हैं, ‘‘रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है?’’

 ⁠

वीडियो के बाकी हिस्सों में एक व्यक्ति लोगों से अपनी आवाज उठाने और कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने का आग्रह करता है।

पार्टी ने निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा बिहार में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘‘हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ… अभियान से जुड़ने के लिए।’’

मेनन ने वीडियो पर एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें स्पष्ट किया गया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप उनके द्वारा ‘स्पेशल ऑप्स’ के लिए शूट किए गए एक प्रचार संबंधी वीडियो का हिस्सा है।

मेनन (58) ने पोस्ट किया, ‘‘कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे ‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना किसी अनुमति के संपादित और उपयोग किया गया है।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"