सार्वजनिक जगहों पर मास्क वितरित करेगी सरकार, केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
सार्वजनिक जगहों पर मास्क वितरित करेगी सरकार, केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उन लोगों के बीच मुफ्त मास्क वितरित करें जिन्होंने मास्क नहीं पहना हो। उन्होंने इसे देशभक्ति और मानवता की सेवा का सबसे अच्छा तरीका बताया।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने अन्य राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने के लिए कहें।
पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे सीएम बघेल, सास ने उतारी आरती, संबंधियों के साथ बित…
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रिय आप विधायक, सांसद, पार्षद, कार्यकर्तागण। आप सार्वजनिक स्थानों पर जाएं और उन लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करें जिन्होंने मास्क नहीं पहना हो।
पढ़ें- कोरोना विस्फोट, एक्सिस बैंक के इस ब्रांच में 17…
आज, यह सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति एवं मानव सेवा है। मैं सभी राजनीतिक दलों से भी आग्रह करता हूं कि वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसा करने के लिए कहें। आइए, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथ मिलाएं।’

Facebook



