केजरीवाल सरकार ने जरुरत से चार गुना अधिक मांगी थी ऑक्सीजन, सुप्रीम कोर्ट पैनल की नहीं ये बीजेपी ऑफिस में बनाई रिपोर्ट है : सिसोदिया

केजरीवाल सरकार ने जरुरत से चार गुना अधिक मांगी थी ऑक्सीजन, सुप्रीम कोर्ट पैनल की नहीं ये बीजेपी ऑफिस में बनाई रिपोर्ट है : सिसोदिया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली।  कोरोना की दूसरी लहर  के दौरान केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की डिमांड पर आई रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के ऑक्सीजन की मांग को चार गुना बढ़ाने का दावा करने वाली रिपोर्ट देने की खबर को गलत बताया है। सिसोदिया ने ऑनलाइन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस   में बीजेपी पर ऐसी रिपोर्ट को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- SBI के बैंक मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सालों में

सिसोदिया  ने कहा, ‘‘ ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। हमने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों से बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी रिपोर्ट पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। भाजपा झूठी रिपोर्ट पेश कर रही है, जो उसकी पार्टी मुख्यालय में तैयार की गई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि ऐसी रिपोर्ट पेश करें, जिस पर ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हों।’’

read more: JEE Mains Exam Date 2021 : 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, NEET परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अपमान नहीं कर रही, बल्कि ‘‘उन लोगों का भी अपमान कर रही है जिन्होंने कोरोना वायरस के कहर के प्रकोप के दौरान अपने परिवार वालों को खो दिया। ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार के कुप्रबंधन के कारण ही ‘‘ऑक्सीजन का संकट उत्पन्न हुआ था।’’

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था पीटीआई टीचर, छात्रा ने फांसी ल…

दिल्ली में अप्रैल तथा मई में कोविड-19 की दूसरी लहर का बहुत बुरा असर हुआ था। इस दौरान शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण रोजाना कई लोगों की मौत हुई थी।