Kejriwal govt is promoting liquor in delhi, anna hazare says on liquor issue

केजरीवाल शराब का कर रहा प्रचार, अन्ना हजारे ने बोला हमला, कहा- मुझे अपना ’गुरु’ कहते थे, अब कहां हैं वो भावनाएं

केजरीवाल शराब का कर रहा प्रचार, अन्ना हजारे ने कहा- मुझे अपना ’गुरु’ कहते थे, अब कहां हैं वो भावनाएं Anna Hazare speech on liquor issue

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 30, 2022/5:39 pm IST

नई दिल्ली। Anna Hazare speech on delhi liquor issue : अरविंद केजरीवाल के सियासी गुरु कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने शराब के मुद्दे पर हमला बोला है। वहीं पत्र लिखकर दिल्ली के सभी शराब दुकानों को तत्काल बंद करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब मेरे साथ रहा तब स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थी। लेकिन अब इनमें से एक भी आचरण अब नहीं दिखाई देता है।

यह भी पढ़ेंः भयानक हादसाः ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी

शराब के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने कहा कि आज दिल्ली के हर वार्ड में, उन्होंने (सीएम केजरीवाल) शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी। वह शराब का प्रचार कर रहा है। मैंने इसके खिलाफ महसूस किया और इसलिए पहली बार मैंने उसे लिखा। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं विरोध कर रहा था तो वह मुझे अपना ’गुरु’ कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं?।

Anna Hazare speech on delhi liquor issue : अन्ना हजारे ने अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा है कि ’आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मैं आपको खत लिख रहा हूं। पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उन्हें पढ़कर दुख होता है।’

यह भी पढ़ेंः  आफत के बाद सरकार की ओर से आई राहत, बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान

बता दें कि अन्ना हजारे महात्मा गांधी के गांव की ओर चलों के विचार से प्रेरित होकर लगातार गांव, समाज और देश के विकास के लिए आवाज उठा रहे हैं। वहीं उन्होंने अपना सब कुछ इनसें समर्पित कर दिया है। अन्ना हजारे ने बताय कि वे लगातार 47 सालों से ग्राम विकास के काम कर रहे हैं, भष्ट्राचार के विरोध में भी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः शहर विकास के मुद्दे में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से की चर्चा, लिया ये फैसला

Anna Hazare speech on delhi liquor issue : वहीं आंदोलन का हिस्सा रहे अरविंद केजरीवाल को लेकर अन्ना हजार ने कहा कि आप हमारे गांव रालेगण सिद्धि आ चुके हैं। यहां आपने शराब, बीड़ी, सिगरेट आदि पर रोक की प्रशंसा की थी। राजनीति में आने से पहले आपने ’स्वराज’ नाम से एक किताब लिखी थी। इस पुस्तक में आपने ग्रामसभा, शराब नीति के बारे में बड़ी-बड़ी बातें लिखी थीं। तब आपसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन राजनीति में जाकर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers