केजरीवाल ने आत्मसमर्पण से पहले की पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक

केजरीवाल ने आत्मसमर्पण से पहले की पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 12:40 AM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 12:40 AM IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक की।

पार्टी ने बताया कि इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और अन्य सदस्य शामिल हुए।

केजरीवाल ने नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी और सभी से एकजुट रहने की अपील की।

भाषा शोभना रंजन

रंजन