राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: आशीष सूद

राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: आशीष सूद

राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: आशीष सूद
Modified Date: January 6, 2026 / 09:54 pm IST
Published Date: January 6, 2026 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जनता को गुमराह करने और राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में भ्रम पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

सूद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केजरीवाल का राजनीतिक तौर-तरीका पहले आरोप लगाने और फिर जिम्मेदारी से बचने का हो गया है। लेकिन दिल्ली के लोग अब ऐसी तरकीबें स्वीकार नहीं करेंगे।”

मंत्री ने राजधानी के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने के लिए कहने वाले एक कथित निर्देश पर हाल ही में हुए विवाद का ज़िक्र किया।

 ⁠

सूद ने कहा कि उन्होंने शिक्षा निदेशालय का परिपत्र सबके सामने पढ़कर समझाया था, जिसमें साफ किया गया था कि उसमें ऐसा कोई निर्देश नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने केजरीवाल को परिपत्र में कुत्तों की गिनती का कोई भी उल्लेख होने की बात साबित करने की चुनौती दी थी और ऐसा नहीं करने पर केजरीवाल को गलत जानकारी फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की ओर से तुरंत कोई जवाब नहीं मिला।

सूद ने दावा किया, “तथ्यों को सार्वजनिक किए जाने के बाद, आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाना ही बंद कर दिया,” उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला सिर्फ अशांति पैदा करने के लिए उठाया गया था। सूद ने कहा कि लेकिन केजरीवाल के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर अनुभव को देखते हुए, उनके बयानों को गलतफहमी कहकर खारिज नहीं किया जा सकता।

सूद ने कहा, ‘‘यह एक सोची-समझी रणनीति लगती है — आरोप लगाओ, सनसनी फैलाओ और फिर बिना किसी जवाबदेही के पीछे हट जाओ।’’

मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने सरकार पर वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा से बचने का इल्जाम मढ़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यसूची में साफ तौर पर वायु प्रदूषण पर तय चर्चा का जिक्र है।

सूद ने कहा, ‘‘बार-बार झूठे दावे करना और फिर पीछे हटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केजरीवाल को दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले मानहानि के मामलों में माफी मांगी थी, लेकिन दिल्ली सरकार इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू किए बिना सार्वजनिक माफी स्वीकार कर लेगी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप नेताओं की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष की नेता आतिशी कई महीनों से दिल्ली से गायब हैं, फिर भी वह प्रदूषण को लेकर विधानसभा में अड़चन पैदा कर रही हैं।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में