जिला पंचायत चुनाव से पहले केजरीवाल चार-पांच अक्टूबर को गोवा का दौरा करेंगे

जिला पंचायत चुनाव से पहले केजरीवाल चार-पांच अक्टूबर को गोवा का दौरा करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 06:17 PM IST

पणजी, 28 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा में जिला पंचायत चुनाव से पहले चार और पांच अक्टूबर को राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने बताया कि केजरीवाल अगले सप्ताहांत अपने दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए दो बैठकें करेंगे और इस साल के अंत में होने वाले जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए ‘आप’ सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे।

‘आप’ पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह जिला पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पालेकर ने कहा कि केजरीवाल अपने दौरे के दौरान उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में एक-एक बैठक को संबोधित करेंगे।

गोवा विधानसभा में ‘आप’ के दो विधायक हैं।

भाषा

सुरभि पारुल

पारुल