केरल विधानसभा चुनाव: जेडीएस ने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की

केरल विधानसभा चुनाव: जेडीएस ने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की

केरल विधानसभा चुनाव: जेडीएस ने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 9, 2021 1:48 pm IST

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा) जनता दल (सेकुलर) ने केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को जारी किये।

जेडीएस की केरल इकाई के अध्यक्ष मैथ्यू टी थॉमस भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल हैं। वह तिरुवल्ला विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे।

तीन अन्य उम्मीदवारों में कोवलम से डॉ नीना लोहितादासा नादर, चित्तूर से के. कृष्णन कुट्टी और अनकामाली से जोस थेत्तायिल हैं।

 ⁠

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने उम्मीदवारों के नामों की संस्तुति करने वाला पत्र प्रदेश अध्यक्ष थॉमस को भेजा है।

भाषा वैभव उमा

उमा


लेखक के बारे में