केरल: बंगाल के व्यक्ति को पत्नी की हत्या कर शव दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया
केरल: बंगाल के व्यक्ति को पत्नी की हत्या कर शव दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया
कोट्टायम (केरल), 19 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के एक निवासी को अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को यहां अयारकुन्नम स्थित अपने घर के पास दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान सोनी एसके (31) के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धारापारा का निवासी है।
वह अयारकुन्नम में श्रमिक के रूप में काम कर रहा था और उसे एर्नाकुलम के एक रेलवे स्टेशन से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह कथित तौर पर अपने गृहनगर भागने का प्रयास कर रहा था।
सोनी पर मुर्शिदाबाद निवासी अपनी पत्नी अल्पना खाथून (28) की हत्या करने और उसे अयारकुन्नम में एक निर्माणाधीन मकान के पास दफनाने का आरोप है। पति-पत्नी यहां काम करते थे।
पुलिस के अनुसार, सोनी ने 17 अक्टूबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि उसकी पत्नी तीन दिन पहले लापता हो गई थी।
अपने बयान में सोनी ने कहा कि खाथून 14 अक्टूबर को सुबह करीब आठ बजे किराना का सामान खरीदने के लिए उनके साथ बाजार गई थी, लेकिन जब वह शाम करीब 6:30 बजे काम से वापस लौटा तो वह घर पर नहीं थी।
पुलिस को संदेह हुआ क्योंकि उसने घटना की सूचना तीन दिन बाद दी।
सोनी को शनिवार शाम चार बजे पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया और कथित तौर पर अपने दो बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए एर्नाकुलम चला गया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए वापस अयारकुन्नम ले आई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनी ने निर्माण स्थल पर खाथून की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उसने पहले उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और बाद में उसका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि उसने कथित तौर पर शव को कार्यस्थल के पास ही दफना दिया।
पुलिस के अनुसार, सोनी ने विवाहेतर संबंध के संदेह के कारण खाथून की हत्या की।
शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष

Facebook



