केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 09:55 AM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 09:55 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां सेंट्रल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड के लिए स्टेडियम में तैनात सशस्त्र अर्धसैनिक टुकड़ियों का निरीक्षण किया।

विजयन ने बृहस्पतिवार को अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में राष्ट्रीय एकता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का आह्वान किया था और देश को धार्मिक व राजनीतिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ आगाह किया था।

भाषा गोला वैभव

वैभव