केरल : मुख्यमंत्री विजयन के नेतृत्व में केंद्र के खिलाफ ‘सत्याग्रह’
केरल : मुख्यमंत्री विजयन के नेतृत्व में केंद्र के खिलाफ 'सत्याग्रह'
तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर वित्तीय आवंटन को लेकर राज्य के साथ ‘‘पक्षपात’’ करने का आरोप लगाया।
विजयन ने सोमवार को यहां केंद्र सरकार के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ का नेतृत्व किया और कहा कि केरल के साथ ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के चलते भेदभाव किया जा रहा है।
दिनभर चलने वाला यह विरोध प्रदर्शन, सुबह शहर के मध्य में पलायम स्थित शहीद स्मारक से शुरू हुआ, जिसमें केरल मंत्रिमंडल के मंत्रियों, सत्ताधारी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विजयन ने आरोप लगाया कि केरल द्वारा बीते कुछ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति को रोकने के लिए केंद्र ‘‘जानबूझकर’’ बाधाएं पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार केरल के संवैधानिक रूप से प्रदत्त अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है, जो एक लोकतांत्रिक देश में नहीं होना चाहिए।’’
विजयन ने कहा कि अभूतपूर्व परिस्थिति में अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार को इस तरह का विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर यह सुनिश्चित करें कि केरल को राजस्व में उसका उचित हिस्सा मिले।
विजयन ने विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर भी निशाना साधते हुए उस पर इस मामले में भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का परोक्ष रूप से समर्थन करने का आरोप लगाया।
यह विरोध प्रदर्शन शाम को समाप्त होगा।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


