केरल के मुख्यमंत्री ने मीडिया साक्षात्कार के लिए पीआर एजेंसी की नियुक्ति से किया इनकार

केरल के मुख्यमंत्री ने मीडिया साक्षात्कार के लिए पीआर एजेंसी की नियुक्ति से किया इनकार

केरल के मुख्यमंत्री ने मीडिया साक्षात्कार के लिए पीआर एजेंसी की नियुक्ति से किया इनकार
Modified Date: October 3, 2024 / 08:24 pm IST
Published Date: October 3, 2024 8:24 pm IST

तिरुवनंतपुरम, तीन अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि न तो उन्होंने और न ही सरकार ने एक मीडिया हाउस के साथ उनके हालिया साक्षात्कार के लिए किसी पी आर ऐजेंसी को नियुक्त किया था।

मुख्यमंत्री का यह बयान विपक्ष द्वारा उनके साक्षात्कार की व्यवस्था करने के लिए पी आर एजेंसी के इस्तेमाल करने के आरोपों के आलोक में आया है।

उन्होंने कहा कि उनका हालिया मीडिया साक्षात्कार माकपा के एक पूर्व विधायक के बेटे के अनुरोध के आधार पर आयोजित किया गया था।

 ⁠

विजयन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘न तो मैंने और न ही सरकार ने साक्षात्कार की व्यवस्था करने के लिए किसी पीआर एजेंसी को नियुक्त किया है। मैं पार्टी के पूर्व विधायक देवकुमार के बेटे के अनुरोध के आधार पर साक्षात्कार के लिए सहमत हुआ।’’

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देवकुमार का बेटा छोटी उम्र से ही पार्टी से जुड़ा हुआ है और इसके लिए काम करता है।

इससे पहले, विपक्षी कांग्रेस ने विजयन पर अपने हालिया साक्षात्कार के माध्यम से ‘‘बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को खुश करने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

मलप्पुरम जिले में सोने की तस्करी और हवाला मामलों के बारे में साक्षात्कार में उनकी हालिया कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने विजयन से राज्य के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की थी।

चेन्निथला ने आरोप लगाया था कि विजयन ने इस तरह के बयान देने के लिए एक पीआर एजेंसी का इस्तेमाल किया और कहा कि इसके पीछे एक साजिश है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया था कि विजयन ने कभी किसी विशेष स्थान या क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया, न ही उन्होंने अपने साक्षात्कार में ‘राज्य विरोधी’ या ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में