अलाप्पुझा (केरल), 15 अक्टूबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जी सुधाकरन ने बुधवार को केरल के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें कोई भी बात करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए।
केरल के पूर्व मंत्री सुधाकरन ने पार्टी के एक अन्य नेता एके बालन को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि ‘उन्हें मेरे बारे में बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह मुझे सलाह देने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?’
चेरियन ने हाल में कथित तौर पर कहा था कि सुधाकरन को पार्टी के साथ मिलकर चलना चाहिए। चेरियन की यह टिप्पणी सुधाकरण द्वारा पार्टी की अलाप्पुझा जिला इकाई के कामकाज की आलोचना के बाद आई थी।
चेरियन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधाकरन ने कहा कि मंत्री के पास उन्हें सलाह देने के लिए ‘न तो योग्यता है, न उनकी उम्र है, और न ही वैचारिक समझ’ है।
सुधाकरन ने कहा, ‘मुझे पार्टी के साथ नहीं चलना है क्योंकि मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं। मैं पार्टी के भीतर हूं।’
उन्होंने उल्लेख किया कि चेरियन को पार्टी के रुख के विपरीत कुछ टिप्पणियों के कारण कुछ समय के लिए राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
मार्क्सवादी दिग्गज नेता ने कहा, ‘मैं 10 साल तक मंत्री रहा और मुझे कभी किसी कारण से हटाया नहीं गया। मंत्रिमंडल से हटाये गये ऐसे व्यक्ति मुझे सलाह देने की कोशिश कर रहे हैं। उनका इतना बड़ा कद नहीं है कि ऐसा करें।’
उन्होंने कहा, ‘यह बेहतर होगा कि साजी चेरियन अपनी बातों को लेकर सावधान रहें।’
सुधाकरन ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि बालन उन्हें सलाह देने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, जबकि उन्होंने कभी बालन के बारे में कुछ नहीं कहा।
वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उन्हें मेरे बारे में बातें करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा है।’
उन्होंने पूछा कि बालन और चेरियन सोशल मीडिया पर मार्क्सवाद विरोधी पोस्ट करने वालों का विरोध करने के बजाय उन्हें सलाह क्यों दे रहे हैं।
भाषा
सुमित वैभव
वैभव