केरल: मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम आज मध्यरात्रि तक होगा पूरा
केरल: मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम आज मध्यरात्रि तक होगा पूरा
तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रतन यू केलकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) का गणना चरण बृहस्पतिवार आधी रात को समाप्त हो जाएगा।
सीईओ ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मसौदा मतदाता सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगी।
केलकर ने बताया कि 24.81 लाख मतदाताओं को ‘पता नहीं लगाया जा सका’ इस श्रेणी में रखा गया है, इसमें 6.49 लाख मतदाता मृत पाए गए, 6.89 लाख का पता नहीं चल सका, 8.21 लाख मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं और 1.34 लाख प्रविष्टियां नकली पाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं की सूची बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों को सौंप दी गई है। यदि इनमें से कोई भी मतदाता आज आधी रात से पहले मिल जाता है तो उनका नाम मसौदा सूची में जोड़ दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो प्रवासी मतदाता अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं, वे फॉर्म-छह के जरिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एक महीने की जांच अवधि के दौरान आपत्तियां भी दर्ज कराई जा सकेंगी, जिसमें संबंधित मामलों की सुनवाई भी की जाएगी।
केलकर ने कहा कि फॉर्म छह का उपयोग करके 2.92 लाख लोगों ने पहले ही आवेदन कर दिया है और इन आवेदनों को मसौदा सूची प्रकाशित होने से पहले संसाधित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मसौदा मतदाता सूची की प्रतियां राजनीतिक दलों, सरकारी कार्यालयों और स्थानीय स्वशासन संस्थानों को भेजी जाएंगी।
सीईओ ने कहा कि मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने के बाद नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए एक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा और साथ ही यह भी कहा कि मतदाता पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के निर्णयों से असंतुष्ट कोई भी व्यक्ति अपील दायर कर सकता है।
केलकर ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,700 तक सीमित रहेगी और लंबी कतारों से बचने के लिए अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
केलकर ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि मौजूदा सूची अंतिम है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सूचना साइबर पुलिस को दे दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में भागीदारी हर किसी का कर्तव्य है।’
भाषा सुमित रंजन
रंजन

Facebook



