केरल: महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में माकपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

केरल: महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में माकपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:44 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 16 दिसंबर (भाषा) केरल में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक स्थानीय नेता के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

तिरुरंगडी पुलिस ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की कार्यकर्ता जमीला की शिकायत के आधार पर सोमवार को सैयद अली मजीद के खिलाफ मामला दर्ज किया। मजीद हाल में हुए नगर निगम चुनावों में पंचायत सदस्य चुने गए हैं।

मजीद ने रविवार को कोडाक्कल में एक सभा में कथित रूप से टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसकी ऑनलाइन कड़ी आलोचना हुई।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता और पार्टी में उनकी महिला सहयोगियों को आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करते हुए बदनाम किया और उन्हें यह कहकर धमकी दी कि अगर वे यह सब सुनने में सहज महसूस करती हैं, तो ही उन्हें राजनीति में आना चाहिए।

टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित एक वीडियो में दिख रहा है कि मजीद यहां एक खुले वाहन के ऊपर खड़े होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने आईयूएमएल पर महिलाओं का इस्तेमाल करके उन्हें हराने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 79 (महिलाओं की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप