केरल: महिला का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

केरल: महिला का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

केरल: महिला का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: March 2, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: March 2, 2025 2:46 pm IST

त्रिशूर, दो मार्च (भाषा) केरल के त्रिशूर में एक स्पा सेंटर से जुड़े वित्तीय विवाद को लेकर एक युवती का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोप में रविवार को गिरोह के एक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान त्रिशूर निवासी गोपकुमार उर्फ ​​गोपू (43) तथा जितिन जोशी (27), कोझिकोड निवासी अभिनाश पी शंकर (30) तथा आतिरा (30) और तिरुवनंतपुरम निवासी अंजू (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने में आई जब शनिवार को एक अन्य मामले की जांच कर रही पुलिस ने पाया कि एक आरोपी के घर में पीड़िता को बंधक बनाया हुआ है।

 ⁠

एक स्पा सेंटर से जुड़े वित्तीय विवाद के चलते उसका अपहरण किया गया था। महिला अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर स्पा सेंटर संचालित करती है।

उसने बताया कि महिला को बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने उससे मारपीट की और उसके सोने के आभूषण भी लूट लिये।

गिरोह ने बृहस्पतिवार देर रात त्रिशूर के पास पलियेक्कारा में एक कॉफी की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पर भी हमला किया था।

कर्मचारी अब्दुल ने आरोपियों से बस इतना ही कहा था कि वे अपने नंबर का इंतजार करें इस पर कथित रूप से नशे में धुत आरोपियों ने अब्दुल पर हमला कर दिया।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान की और गोपकुमार के घर की तलाशी ली, जहां उन्हें अपहृत महिला मिली।

उससे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि उसे जबरन लाया गया, उसके सोने के आभूषण लूट लिये तथा उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया।

गोपकुमार और अखिल नामक व्यक्ति के बीच कथित तौर पर वित्तीय विवाद के कारण इस अपहरण को अंजाम दिया गया। गोपकुमार पहले अखिल के साथ मिलकर स्पा सेंटर को संचालित करता था।

पुलिस ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए तय बैठक में जब अखिल नहीं पहुंचा तो उसकी करीबी सहयोगी महिला को निशाना बनाया गया।

पांचों आरोपियों पर अपहरण, हमला और लूटपाट के मामले दर्ज किए गए हैं। कॉफी की दुकान पर किए गए हमले को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में