Oommen Chandy Award 2024 : राहुल गांधी को ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार से सम्मानित करेगी यहां की सरकार, इस खास वजह से मिलेगा इनाम
राहुल गांधी को ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार से सम्मानित करेगी यहां की सरकार, Kerala government will honour Rahul Gandhi with Oommen Chandy Public Servant Award
Oommen Chandy Award 2024
तिरुवनंतपुरमः Oommen Chandy Award 2024 कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी के दिग्गज नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में स्थापित ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है।
‘Oommen Chandy Award 2024 ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने प्रथम ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा नेता की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को की। इस पुरस्कार के विजेता को एक लाख रुपये की राशि और प्रसिद्ध कलाकार एवं फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा दी जाएगी।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकाला। बयान में बताया गया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।

Facebook



