केरल के राज्यपाल तटरक्षक पोत पर सवार होकर ‘ए डे एट सी’ कार्यक्रम में शामिल हुए

केरल के राज्यपाल तटरक्षक पोत पर सवार होकर 'ए डे एट सी' कार्यक्रम में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 08:52 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 08:52 PM IST

कोच्चि, एक फरवरी (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के 47वें स्थापना दिवस के तहत यहां बुधवार को आयोजित कार्यक्रम ‘ए डे एट सी’ में हिस्सा लिया।

खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ में सवार हुए तथा तटरक्षक कर्मियों का अभ्यास देखा।

समर्थ के अलावा तटरक्षक पोत- सारंग, समर, अभिनव और अनघ, इंटरसेप्टर नौकाओं- सी-162, सी-410, डोर्नियर विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तथा चेतक हेलीकॉप्टरों ने मध्य समुद्र में गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

केरल में तटरक्षक बल के कमांडर और माहे उपमहानिरीक्षक एन रवि ने ‘समर्थ’ पर राज्यपाल का स्वागत किया, जिसमें खान ने तटरक्षक कर्मियों द्वारा प्रस्तुत औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।

खान ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘शानदार अनुभव, खुशी शब्दों से परे है। हमारे तटरक्षकों पर गर्व महसूस होता है जो व्यक्तिगत जोखिम उठाते हैं, लेकिन हमारी तटरेखा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। शुभकामनाएं।’

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष