तिरुवनंतपुरम/मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
खान ने ट्वीट किया, “ईश्वर करे आप कई वर्षों तक सफलतापूर्वक लोगों की सेवा करें।”
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं। भगवान करे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वह प्रसन्न रहें।”
इसी बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट किया, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर करे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो और वह प्रसन्न रहें।”
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मोदी को शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा बारामती से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और अजित पवार के बेटे पार्थ ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
भाषा
यश दिलीप
दिलीप