दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल

दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल

दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 13, 2021 10:20 am IST

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए बुधवार को होने वाले उपवास में शामिल होंगे।

दहेज देने और लेने के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गांधी स्मारक निधि और ऐसे अन्य संगठनों द्वारा यहां गांधी भवन में सुबह से शाम तक यह उपवास किया जाएगा।

राज भवन के सूत्रों ने बताया कि गांधीवादी संगठनों की ओर से मिले आमंत्रण पर राज्यपाल ने इस उपवास में शामिल होने का निर्णय लिया और वह इस कार्यक्रम में शाम चार बजकर 30 मिनट से अंत तक शामिल रहेंगे।

 ⁠

इस कार्यक्रम का लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर रोक लगाना और केरल को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना है। पिछले महीने खान ने महिलाओं से ‘दहेज को न कहने’ की भावनात्मक अपील की थी।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में