केरल ने राज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया

केरल ने राज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 जनवरी (भाषा) देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का लाभ उठाएं और महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतना जारी रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबला करने में केरल का अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में महामारी से होने वाली मौत की दर देश में सबसे कम है।

राज्यपाल ने कहा, “एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र धरती पर स्वर्ग की तरह है। बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आइये हम कोरोना वायरस टीकाकरण के अवसर का लाभ उठाएं और कोविड से बचने के लिए एहतियात तब तक बरतें, जब तक यह महामारी समाप्त नहीं हो जाती।”

इससे पहले खान ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य के मंत्रीगण भी उपस्थित थे।

भाषा यश सुभाष

सुभाष