तटीय इलाकों में वनरोपण अभियान चलाएगी केरल सरकार

तटीय इलाकों में वनरोपण अभियान चलाएगी केरल सरकार

तटीय इलाकों में वनरोपण अभियान चलाएगी केरल सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: June 30, 2021 9:05 am IST

तिरुवनंतपुरम, 20 जून (भाषा) केरल सरकार राज्य में आपदा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों और तटों पर वनरोपण अभियान तेज करने की तैयारी कर रही है ताकि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

संवेदनशील इलाकों में वहां आने वाली प्राकृतिक आपदाओं की आशंकाओं को देखते हुए क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुकूल तीन पौधे लगाकर ‘बायो वॉल्स’ बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक जुलाई से वन विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय ‘वन महोत्सव’ के तौर पर यह अनूठा वनरोपण और आपदा शमन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ‘कैसुआरिना वृक्ष उद्यान’ परियोजना का राज्य भर में विस्तार किया जाएगा। वन विभाग ने समुद्री कटाव और समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों के असर को रोकने के लिए तटीय अलपुझा में इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि तटों की रक्षा करने के लिए राज्य के जल निकायों के तटों पर पौधे और बांस के पेड़ लगाए जाएंगे। वन महोत्सव के अवसर पर राज्यभर में 5.5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि वन मंत्री एके शशिंद्रन वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और त्रिशूर में बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यक्रम में इन पहल के संबंध में एक नीति दस्तावेज जारी करेंगे।

भाषा

गोला शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में