कुवैत अग्निकांड के घायलों को मुआवजा देगी केरल सरकार

कुवैत अग्निकांड के घायलों को मुआवजा देगी केरल सरकार

कुवैत अग्निकांड के घायलों को मुआवजा देगी केरल सरकार
Modified Date: January 30, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: January 30, 2025 4:20 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने कुवैत में एक श्रमिक शिविर में लगी आग में घायल हुए 30 मलयाली लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये की सहायता देने को मंजूरी दी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए कुल 30 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

इससे पहले, इस अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी।

 ⁠

कुवैत के मंगाफ इलाके में 12 जून 2024 को एक श्रमिक आवासीय परिसर में आग लग गई थी, जिसमें 50 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी। मृतकों में 46 भारतीय शामिल थे।

मृतकों में 23 लोग केरल के रहने वाले थे।

भाषा राखी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में