The Kerala Story : ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर केरल हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और निर्माताओं से मांगा जवाब
Kerala HC on a petition seeking a stay on the release of 'The Kerala Story': केंद्र और निर्माताओं से मांगा जवाब ...
Kerala HC on a petition seeking a stay on the release of 'The Kerala Story'
Kerala HC on a petition seeking a stay on the release of ‘The Kerala Story’ : नई दिल्ली। केरल हाईकोर्ट ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और निर्माताओं से जवाब मांगा है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। दायर याचिका में बताया गया कि यह फिल्म हेट स्पीच को बढ़ावा देती है। उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है।
इस फिल्म में 32 हजार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनको लव जिहाद के चंगुल में फंसाने के बाद उनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बना दिया गया। इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से इसपर विवाद चल रहा है। सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस इसपर रोक लगाने की मांग की थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
read more : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन जारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
याचिकाकर्ता का तर्क है कि फिल्म “द केरला स्टोरी” तथ्यात्मक घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है, फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में दिए गए बयान वास्तविकता से काफी अलग हैं, टीज़र में गलत डेटा शामिल है जो दावा करता है कि केरल की 32,000 महिलाओं को परिवर्तित, कट्टरपंथी और आतंकवादी मिशनों पर भेजा गया था।


Facebook


