केरल : रैपर वेदान के पास से तेंदुए का दांत मिला, वन विभाग ने हिरासत में लिया

केरल : रैपर वेदान के पास से तेंदुए का दांत मिला, वन विभाग ने हिरासत में लिया

केरल : रैपर वेदान के पास से तेंदुए का दांत मिला, वन विभाग ने हिरासत में लिया
Modified Date: April 29, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: April 29, 2025 11:50 am IST

कोच्चि (केरल), 29 अप्रैल (भाषा) लोकप्रिय मलयालम रैपर और गीतकार वेदान को मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार करने और जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ ही घंटे बाद वन विभाग ने हिरासत में ले लिया। केरल के वन मंत्री ए. के. ससीन्द्रन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वेदान के किराए के आवास की तलाशी के दौरान तेंदुए का दांत बरामद हुआ था और वन विभाग ने इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लिया है।

मंत्री ने कहा कि पुलिस को सोमवार को रैपर के किराए के आवास की तलाशी के दौरान तेंदुए का दांत मिला और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘जब यह पता चला कि यह तेंदुए का दांत है, तो विभाग ने मामला दर्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया। यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि उन्हें तेंदुए का दांत कहां से मिला।’’

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद, एक रिपोर्ट अदालत के समक्ष रखी जाएगी। अदालत मामले में निर्णय लेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वेदान के बारे में पिछले कुछ समय में मिली कुछ रिपोर्ट के मद्देनजर वन विभाग की सतर्कता शाखा उस पर नजर रखे हुए थी।

पूछताछ के दौरान वेदान ने शुरू में कहा कि दांत थाईलैंड से लाया गया था, लेकिन बाद में दावा किया कि मई 2024 में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके एक प्रशंसक ने इसे उपहार में दिया था।

इस बीच, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि वेदान के आवास पर मिले मादक पदार्थ के स्रोत को लेकर जांच आगे बढ़ रही है।

वेदान का मूल नाम हीरादास मुरली है। वेदान के अलावा आठ अन्य को भी मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था और छापे के दौरान अपार्टमेंट से पांच ग्राम सूखा गांजा एवं मादक पदार्थ इस्तेमाल करने संबंधी उपकरण जब्त किए गए थे।

पुलिस ने कहा कि इसके अलावा वेदान का मोबाइल फोन और लगभग 9.50 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे।

गिरफ्तारी के बाद सभी को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में