केरल के मंत्री ने गलत ‘मेडिकल दावे’ के आरोप में एक ‘फेसबुक पेज’ के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

केरल के मंत्री ने गलत ‘मेडिकल दावे’ के आरोप में एक ‘फेसबुक पेज’ के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

केरल के मंत्री ने गलत ‘मेडिकल दावे’ के आरोप में एक ‘फेसबुक पेज’ के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
Modified Date: July 19, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: July 19, 2025 1:59 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक फेसबुक पेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर पिछले साल यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक दिन के इलाज में आए लगभग 1.91 लाख रुपये के चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति का आरोप लगाया गया था।

मंत्री बालगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट को ‘भ्रामक’, ‘पूरी तरह झूठ’ और ‘दुष्टों का षडयंत्र’ करार देते हुए कहा कि हृदय रोग के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनकी छाती में एक ‘स्टेंट’ (मेडीकल उपकरण) डाला गया था। वह 12 मई 2024 से 17 मई 2024 के बीच अस्पताल में भर्ती थे।

मंत्री ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हालांकि यूडीएफ-संघ परिवार के सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनलों के माध्यम से उनके इलाज पर हुए चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति के संबंध में पूरी तरह से भ्रामक और झूठा अभियान चलाया जा रहा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल द्वारा एंजियोप्लास्टी के लिए ली गई फीस प्रत्येक सरकारी अस्पताल में ‘एपीएल’ (गरीबी रेखा से ऊपर) श्रेणी के व्यक्तियों के लिए एक बराबर है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि किसी निजी अस्पताल में महंगा इलाज करवाने के बजाय एक सरकरी अस्पताल में अपेक्षाकृत किफायती उपचार करावाने में क्या गलत है?

मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में हृदय रोग के लिए प्रभावी उपचार मौजूद होने और उनके जैसे व्यक्ति के उन पर भरोसा करने की बात पर प्रकाश डालने के बजाय उनके खिलाफ एक वर्ष से अधिक समय से झूठा प्रचार किया जा रहा है।

बालगोपाल ने कहा कि साल भर इस झूठे प्रचार को नजरअंदाज करने के बाद उन्हें लगा कि जनता झूठ पर विश्वास कर रही है और जब उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

भाषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में