केरल पुलिस प्रमुख ने बिना किसी विलंब ट्रांसजेडरों की समस्याओं का निपटान करने का दिया निर्देश

केरल पुलिस प्रमुख ने बिना किसी विलंब ट्रांसजेडरों की समस्याओं का निपटान करने का दिया निर्देश

केरल पुलिस प्रमुख ने बिना किसी विलंब ट्रांसजेडरों की समस्याओं का निपटान करने का दिया निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 10, 2020 7:53 am IST

तिरुवनंतपुरम, 10 नवम्बर (भाषा) केरल के पुलिस प्रमुख ने राज्य में ट्रांसजेडरों पर बढ़ते अत्याचारों की खबरों के बीच अपने विभाग को बिना किसी कोताही या विलंब के उनकी समस्याओं का निपटान करने का निर्देश दिया है।

डीजीपी बेहरा ने जिला पुलिस प्रमुखों को दिए एक संदेश में ट्रांसजेडर समुदाय की शिकायतों से निपटते समय कोई अनुचित व्यवहार या चूक होने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

पुलिस महानिदेशक का निर्देश ऐसे समय में आया है, जब कई ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि कानून लागू करने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय की शिकायतों को गंभीरता से नहीं निपटा रहे और उन्हें न्याय से वंचित रखा जा रहा है।

 ⁠

डीजीपी ने कहा, ‘‘अगर किसी ट्रांसजेंडर द्वारा अन्याय या बदसलूकी की शिकायत की जाती है, तो उसकी पूर्ण जांच हो और तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। उनके साथ बुरा व्यवहार ना हो।’’

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में