केरल: रेलवे पुलिस ने 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया, तीन लोग गिरफ्तार

केरल: रेलवे पुलिस ने 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया, तीन लोग गिरफ्तार

केरल: रेलवे पुलिस ने 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया, तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 26, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: November 26, 2025 9:14 pm IST

कोच्चि, 26 नवंबर (भाषा) टाटा नगर एक्सप्रेस के खाली डिब्बे में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एर्नाकुलम रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रात करीब तीन बजे संयुक्त गश्त पर थे, तभी उन्होंने ट्रेन के एक डिब्बे से आ रही आवाजें सुनीं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां उन्हें तीन लोग गांजा की खरीद-फरोख्त करते मिले। इनमें एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल निवासी और दो केरल के निवासी हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुकुलाल टुडू (28), केरल के पलक्कड़ व व्यतिल्ला निवासी दीपक (27) और स्वरूप (32) के रूप में हुई।

सुकुलाल रेलवे में अस्थायी कर्मचारी है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर हुई।

पुलिस के अनुसार, तीनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि सुकुलाल ओडिशा से गांजा बेचने के लिए लाया था, जबकि दीपक और स्वरूप इसे खरीदने आए थे।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में