केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,735 नए मामले सामने आए, 151 और रोगियों की मौत |

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,735 नए मामले सामने आए, 151 और रोगियों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,735 नए मामले सामने आए, 151 और रोगियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 5, 2021/7:38 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच अक्टूबर (भाषा) केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,735 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,38,818 हो गई। इसके अलावा 151 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई। राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार से 13,878 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर

45,88,084 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,24,441 है।

विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में लगभग 93,202 नमूनों की जांच हुई है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers